सेंधवाधर्म-ज्योतिषमुख्य खबरे
सुरभि ग्रुप ने मनाया दिवाली मिलन समारोह, रोशनी और उत्साह से जगमगाया गोकुलधाम कॉलोनी

सेंधवा। सुरभि ग्रुप द्वारा 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली मिलन समारोह का आयोजन गोकुलधाम कॉलोनी, गोई में किया गया। समारोह के दौरान पूरे परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया था। रंगीन आतिशबाजी, डांस फ्लोर पर थिरकते कपल्स और महकते फूलों ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने भगवान से सुख, समृद्धि और यश की कामना की तथा इस पावन पर्व को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया।
मीनाक्षी खंडेलवाल, वर्षा चौमूवाला, आरती मंगल, स्वीटी मंगल, पहल अग्रवाल, रितु मंगल, श्वेता मंगल, नेहा गर्ग, टीना गर्ग, राशि सोनी, पूनम दीवान, प्रिया तायल, पूनम मित्तल, रितिका नरेडी, सोनल गर्ग, पहल अग्रवाल और अनुराधा शर्मा उपस्थित रहीं।