सेंधवामुख्य खबरेशिक्षा-रोजगार

करोड़ों की लागत से सर्वसुविधायुक्त पीएम श्री विद्यालय के लिए विद्यार्थियों को मिलेगा तीन मंजिला भवन – विधायक बर्डे

सेंधवा। चाटली स्थित पीएम श्री विद्यालय में साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक श्याम बर्डे ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। आज जिले में सबसे पहले चाटली विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत साइकिल प्रदान की जा रही है। इस योजना का लाभ जिले के सैकड़ों तथा प्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि गांव और दूर-दराज के क्षेत्रों से 3 किलोमीटर से अधिक पैदल चलकर विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों को साइकिल मिलने से सुविधा होगी। यह योजना विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

विधायक ने विद्यालय की उत्कृष्ट उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय का परिणाम जिले में श्रेष्ठ रहा है। इसका श्रेय प्राचार्य और शिक्षकों की मेहनत को जाता है, जिन्होंने अतिरिक्त कक्षाएँ लगाकर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान की। यही कारण है कि विद्यालय की दो छात्राओं का आकांक्षा योजना में चयन हुआ है, जो भविष्य में डॉक्टर बनेंगी। इसके अलावा विद्यालय की एक छात्रा ने प्राविण्य सूची में स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

उन्होंने कहा कि विद्यालय को पीएम श्री विद्यालय घोषित किया गया है। पहले यह सीएम राइज़ था, किंतु पीएम श्री योजना में शामिल होने के बाद यह और अधिक सर्वसुविधायुक्त बनेगा। लगभग 20 से 30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला नया भवन विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त होगा। इसमें छात्रावास, स्विमिंग पूल, गार्ड, आधुनिक प्रयोगशालाएँ, इंडोर व आउटडोर स्टेडियम तथा उच्च स्तरीय कक्षाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।

विधायक श्याम बर्डे ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार ने विद्यार्थियों के लिए अनेक योजनाएँ चलाई हैं। यदि आप मेहनत से पढ़ाई करेंगे तो सरकार न केवल डॉक्टर और इंजीनियर बनने तक सहयोग करेगी, बल्कि विदेश में पढ़ाई के लिए भी पूर्ण आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी।

उन्होंने विद्यालय भवन की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि जो पुराना भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है, उसे हटाकर नए भवन का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए उच्च अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।

क्षेत्रीय विकास की जानकारी

विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लिए महाराष्ट्र के नंदुरबार से सेंधवा तक करोड़ों की लागत से टू-लेन सड़क योजना स्वीकृत की गई है। इसका सर्वे भी प्रारंभ हो गया है। सड़क बनने से मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच परिवहन, उद्योग और व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा तथा आमजन को आवागमन में सुविधा होगी।

विशेष अतिथि का संबोधन

कार्यक्रम में विशेष अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पी.सी. शर्मा ने कहा कि हमें ऐसे लोकप्रिय विधायक मिले हैं, जो जनकल्याणकारी योजनाओं को सुचारू रूप से लागू करते हैं और निरंतर जनता के संपर्क में रहकर उनकी समस्याओं का निदान करते हैं।

वरिष्ठ अध्यापक मनोज मराठे ने संचालन करते हुए कहा कि हमारे विधायक जब भी भोपाल जाकर विभिन्न मंत्रियों से मिलते हैं तो क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। चाहे ऊर्जा मंत्री से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली समस्या के समाधान हेतु ग्रिड की मांग हो या सिंचाई मंत्री से तालाब और लघु परियोजनाओं की मंजूरी, अथवा शिक्षा विभाग से विद्यालय खोलने की बात — विधायक हर समय सक्रिय रहते हैं।

विद्यालय की प्राचार्य शारदा जाधव ने विद्यालय की प्रगति पत्रिका का वाचन किया और छोटी-छोटी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। विद्यालय की मुख्य सचिव पूनम चौहान ने साइकिल स्टैंड, मैदान में बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सियों और अन्य सुविधाओं की मांग रखी। वहीं सिक्योरिटी विषय के शिक्षक नीरज माहुले ने छात्रों को प्रशिक्षण हेतु एयर रायफल व पिस्टल शूटिंग का अभ्यास कराने के लिए शूटिंग रेंज की आवश्यकता बताई। विधायक ने आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का अध्ययन कर उचित समाधान किया जाएगा।

उपस्थित गणमान्य

कार्यक्रम को भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा, भाजपा महामंत्री सचिन चौहान, गजानन ब्राह्मण, पूर्व जिला अध्यक्ष राम सोनोणे, पूर्व विधायक चंद्रभागा किराड़े आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रफुल्ल पाटीदार, शिक्षा समिति अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष पठान किराड़े, सरपंच प्रतिनिधि सचिन खरते, श्रु भुरुजी तरोले, मदन आर्य, पप्पु प्रजापति, जीतु जैन, अजहर मंसूरी, योगेश पाटिल, कन्हैया लाल जैन, प्रेम जाधव, रामचंद्र सोनीश सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

 

विद्यालय के शिक्षक गुच्छा ब्राह्मणे, बसंती चौहान, अरविंद सोलंकी, विकास नागराज, हार्दिक सोनी, संतोष मुलेवा, चंपालाल कनोजे, संगीता गुप्ता, दिलीप आर्य, शैलेंद्र सोनी, शरद वानखेडे, सुनिता नायर सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। अल्प समय में कार्यक्रम को सफल और अनुशासित ढंग से संपन्न कराने पर सभी ने विद्यालय परिवार की सराहना की।

अतिथि परिचय का दायित्व शैलेन्द्र सोनी ने निभाया और कार्यक्रम का संचालन मनोज मराठे ने किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!