
सेंधवा। शिक्षा प्रसारक समिति द्वारा संचालित नेहरू स्मृति हायर सेकेंडरी स्कूल में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने सहभाग किया जिसमें प्री प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों ने ड्राइंग शीट पर दीप का चित्र बनाकर उसमें कलर किए। कक्षा 1 पहली से 12 वी तक के विद्यार्थियों द्वारा दीप एवं लैंप डेकोरेशन,थाली डेकोरेशन एवं आकर्षक ग्रिटिंग कार्ड बनाना आदि गतिविधियां की गई। इसके पश्चात कक्षा नर्सरी से केजी 2 के विद्यार्थियों द्वारा दीपक आकार में मनमोहक मानव श्रृंखला बनाई। उसके बाद विद्यालयीन विद्यार्थी इंदु वारूले, यांशी सूर्यवंशी, मुस्कान सूर्यवंशी, गौरी कुलकर्णी, जयश्री यादव आदि ने दीपावली पर्व पर अपने विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष बी.एल.जैन ने विद्यार्थियों से कहा कि दीपों का यह त्योंहार हमारी भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। यह त्योंहार कई पौराणिक मान्यताओं का साक्षी है जैसे कि धन्वंतरि का जन्म,समुद्र मंथन के दौरान माता लक्ष्मी का प्रादूर्भाव, श्री राम का वनवास पूरा कर अयोध्या लौट कर आना, श्री कृष्ण द्वारा नरकासुर वध, गोवर्धन पूजा , श्री महावीर स्वामी को मोक्ष प्राप्त होना आदि। साथ ही उन्होंने बताया कि यह त्योंहार अंधकार से प्रकाश की ओर एवं जीवन से मोक्ष की ओर की जाने का पथ प्रदर्शक है ।
कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य हेमंत खेड़े, प्राचार्य राहुल मंडलोई एवं प्रधान पाठक देवेंद्र कानूनगो ने दीपावली महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा दिवाली का यह पर्व आपके घर और दिल को खुशियों और समृद्धि से रोशन करे।
दीपोत्सव कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष पीरचंद मित्तल, दिलीप कानूनगो, उपाध्यक्ष रविंद्रसिंह मंडलोई, सचिव शैलेष कुमार जोशी, कोषाध्यक्ष गोविंद मंगल, सह सचिव दीपक लालका तथा समस्त सदस्य व शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी।