लायंस कान्वेंट के विद्यार्थियों ने मनाया उल्लासभरा रक्षाबंधन
लायंस कान्वेंट स्कूल में दिखा रक्षाबंधन का उल्लास

लायंस कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में रक्षाबंधन पर्व विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के आयोजन के साथ संपन्न हुआ। सृजनात्मकता, सौहार्द और भाई-बहन के पवित्र बंधन की भावनाओं के साथ रक्षाबंधन का यह पर्व उल्लास से सरोबार रहा।
इस अवसर पर विद्यालय में कक्षा 1ली से 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए राखी बनाने की प्रतियोगिता रखी गई थी, जिसमें प्रतिभागियों ने रंग बिरंगे मोतियों, रेशमी और चमकदार धागों की सहायता से आकर्षक डिजाइनों में बहुत ही सुंदर-सुंदर राखियाँ तैयार कर अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति का जीवंत प्रदर्शन किया। कक्षा 6 ठी से 8 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए इंटर हाउस मेहंदी रचाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्राओं ने मेंहदी की सुगंध बिखेरते हुए मेहंदी के कोणों से एक से बढ़कर एक पारंपरिक मेंहदी डिजाइन और कला को हाथों में उकेरकर लोक कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। मेंहदी रचने की प्रतियोगिता में नोबल हाउस की एंजल साबू और सृष्टि एवले प्रथम रही। ऑप्टिमल हाउस की सृष्टि चौहान और कनिष्का जाधव की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रही जबकि तनिष्का सेते- पलक राठौड़, खुशी रामिश- किंजल सुर्यवंशी की जोड़ी को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा। रक्षाबंधन पर्व का उल्लास प्री प्राइमरी नर्सरी कक्षाओं में भी देखने को मिला जहाँ पर छोटी-छोटी बालिकाओं ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी तो भाइयों ने भी उनको मिठाई और चॉकलेट भेंट की। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य आशुवेन्द्र सिंह राजपूत ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में छिपी रचनात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करने के मंच होते हैं जिनमें सृजनात्मकता के साथ-साथ भारतीय लोक संस्कृति और त्योहारों के भी दर्शन सहज हो जाते हैं। लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. अतुल पटेल सहित क्लब के समस्त पदाधिकारीयों ने भी विद्यार्थियों के द्वारा तैयार की गई राखियों एवं आकर्षक मेहंदी के हाथों की सराहना की।



