सेंधवामुख्य खबरे
सेंधवा में ईद मिलादुन्नबी और अनंत चतुर्दशी पर सख्त सुरक्षा इंतजाम, एसपी ने त्योहारों के जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर दिए दिशा-निर्देश

सेंधवा में गणेश चतुर्थी, ईद मिलादुन्नबी और अनंत चतुर्दशी की तैयारियां जोरों पर हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़वानी एसपी जगदीश डावर ने सेंधवा नगर का दौरा कर त्योहारों के जुलूस मार्ग और संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
त्योहारों को लेकर एसपी ने संभाली कमान
बड़वानी एसपी जगदीश डावर ने बुधवार को सेंधवा नगर का दौरा किया। उनके साथ एसडीओपी अजय वाघमारे, शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन मौजूद रहे। एसपी ने ईद मिलादुन्नबी और अनंत चतुर्दशी के जुलूस मार्ग का बारीकी से निरीक्षण किया और आयोजनकर्ताओं से चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
सुरक्षा के लिए ड्रोन और सीसीटीवी की तैनाती
पुलिस प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर ली है। यहां ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी रखी जाएगी। साइबर टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। एसपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शांति समिति की पिछली बैठक में डीजे नहीं बजाने पर सहमति बनी थी। छोटे साउंड सिस्टम के उपयोग पर चर्चा हुई थी। प्रशासन पहले ही डीजे के संबंध में गाइडलाइन जारी कर चुका है और आयोजनकर्ताओं से इसे सख्ती से पालन करने की अपील की गई है।