इंदौर

श्री अग्रसेन क्लब द्वारा करवा चौथ सेलिब्रेशन व 31 महिलाओं का करवा चौथ सामूहिक उद्यापन

श्री अग्रसेन क्लब

श्री अग्रसेन क्लब द्वारा करवा चौथ सेलिब्रेशन व 31 महिलाओं का करवा चौथ सामूहिक उद्यापन सम्पन्न हुआ।

IMG 20251011 WA0043 IMG 20251011 WA0045 IMG 20251011 WA0040

इंदौर। अग्रसेन क्लब द्वारा करवा चौथ सेलिब्रेशन व 31 महिलाओं का करवा चौथ सामूहिक उद्यापन हबलानी परिसर, सपना संगीता टाकीज के सामने, अपना सीट्स के पीछे कराया गया । जिसमें करीब 700 से ज्यादा वैश्य समाज व अग्रबांधोंओ ने भाग लिया।
श्री अग्रसेन क्लब के प्रमुख परामर्शदाता निखिल शीतल अग्रवाल, राधा देवी मित्तल, पुष्पा ऐरन, कमल किशोर गर्ग, ऊषा बंसल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ
कार्यक्रम में महिलाओं ने रेंपवाक, डांस, गीत संगीत का आनंद लिया व पतियों पर दोहा बोल सभी की प्रशंसा ली कार्यक्रम में सामूहिक रूप से सभी महिलाओं ने अपने हस्बैंड को चलनी में देख हस्बैंड के हाथ से पानी पीकर अपने व्रत को संपन्न किया कार्यक्रम में मैसेज करवा क्वीन, बेस्ट मेहंदी, बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेसअप, बेस्ट दोहा, करवा सजाओ प्रतियोगिता हुई जिसमें अंकित नितिन अग्रवाल, रुचि विजयवर्गीय, श्रुति अग्रवाल, जूही बाकड़ा, साक्षी मंगल, ममता बंसल आदि को शानदार पुरस्कार मिले विजेताओं को पुरस्कार समाजसेवी महेश  मित्तल, निखिल अग्रवाल, गजेंद्र रिंकू अग्रवाल ,मीना नारायण गोयल, उमेश सपना मंगल, राकेश प्रीति गोयल, प्रकाश अंजली बंसल, आशीष वंदना मित्तल ने दिए कार्यक्रम का संचालन सुरभि राजेश अग्रवाल, राकेश रश्मि अग्रवाल ने किया आभार गायत्री नंदकिशोर अग्रवाल, लता हुकुमचंद गर्ग ने माना।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!