
सेंधवा: उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 1 सितंबर से 6 सितंबर तक स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु पहले आओ पहले पाओ के आधार पर विशेष सीएलसी राउंड शुरू किया गया है ।इस राउंड में रिक्त सीटों के होने पर प्रवेश दिया जावेगा । विद्यार्थी जिस महाविद्यालय में प्रवेश लेना चाहता है वहां सीट रिक्त होने पर सीधे उस महाविद्यालय पहुंचकर प्रवेश ले सकता है ।
वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में सोमवार को अनेकों विद्यार्थी प्रवेश हेतु महाविद्यालय पहुंचे ।बीए में कम्प्यूटर साइंस में एंव समाजशास्त्र में सीट रिक्त होने पर उन विषयों में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया गया ।इस प्रकार बीएससी जुलाजी, बायोटेक्नोलॉजी एंव कम्प्यूटर साइंस में रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार प्रवेश दिया गया । सोमवार को स्नातक में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अलाटमेंट देने के पश्चात बीएससी कम्प्यूटर साइंस एंव बायोटेक्नोलॉजी में अभी भी सीटें खाली है ।इसी प्रकार बीकाम में भी सीटें खाली है । स्नातकोत्तर में भुगोल ,कामर्स, समाजकार्य,रसायन एव वनस्पति शास्त्र में रिक्त सीटें हैं । ऐसे विद्यार्थी जो इन रिक्त सीटों में प्रवेश लेना चाहें वह महाविद्यालय में पहुंचकर प्रवेश ले सकते हैं।
ऐसे विद्यार्थी को सुचित किया जा रहा है कि जिन्होंने स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश ले लिया है वे सभी विद्यार्थि अपने दस्तावेज मेजर विषय के अनुसार अपने अपने प्राध्यापक/विभाग में 10 सितंबर तक अनिवार्य रूप से जमा करवाए ।



