
सेंधवा। संदीपनी हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ रहीं शिक्षिका शर्मिला वर्मा का विदाई समारोह सोमवार को माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1, सेंधवा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य अमिता जोधपुर ने शॉल, श्रीफल और स्मृति-चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक रोहित दास चौहान, फिरदौस नबी खान, उषा मोरे सहित माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। उपस्थित जनों ने वर्मा के लंबे कार्यकाल और शिक्षा के प्रति समर्पण की सराहना की।
शर्मिला वर्मा ने क्रमांक 1 विद्यालय में कई वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए योगदान दिया। समारोह का माहौल भावुक और सम्मानपूर्ण रहा।