सेंधवा के लायंस कॉन्वेंट स्कूल में दीपोत्सव की झिलमिल रोशनी, विद्यार्थियों ने रंगोली, दीप सजावट और लैंप मेकिंग में दिखाई सृजनशीलता
लायंस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में दीपावली उत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में रंगोली, दीप सजावट और लैंप मेकिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सेंधवा के लायंस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में दीपों का पर्व दीपावली हर्षोल्लास और रचनात्मकता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान रंगोली, दीप सजावट और लैंप मेकिंग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लेकर अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति को रंगों और रोशनी से साकार किया। विद्यालय परिसर दीपों की चमक से जगमगा उठा।
विद्यार्थियों ने कला के माध्यम से दिया सामाजिक संदेश
कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए इंटर हाउस रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें पारंपरिक लोक संस्कृति के साथ-साथ इको-फ्रेंडली दीपावली, पर्यावरण जागरूकता, नारी सशक्तिकरण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, हिंसा रोकने और “जीवन के शिल्पकार स्वयं” जैसे सामाजिक विषयों को अभिव्यक्त किया गया। आकृतियों में जीवंतता देखकर हर कोई प्रभावित हुआ। कक्षा 1 से 2 के नन्हे विद्यार्थियों ने ड्राइंग प्रतियोगिता में सुंदर कलाकृतियाँ बनाईं, जबकि कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों ने मिट्टी के दीयों को रंगों, मोतियों और काँच से सजा कर दीपोत्सव को और मनमोहक बनाया। कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने पर्यावरण अनुकूल सामग्री से आकर्षक लैंप तैयार किए।
लायंस क्लब ने कर्मचारियों संग मनाया दीपावली पर्व
लायंस क्लब सेंधवा द्वारा संस्था में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, दीदी-भैया, बस चालकों और सहायकों के साथ दीपावली पर्व मनाया गया। उन्हें उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. अतुल पटेल ने विद्यार्थियों और स्टाफ को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सृजनशीलता समाज में सृजन, सहयोग और संवेदना के दीप जलाने की प्रेरणा देती है। विद्यालय प्राचार्य आशुवेन्द्र सिंह ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि दीपावली को उल्लास के साथ मनाएँ, परंतु पटाखे जलाते समय सावधानी अवश्य बरतें ताकि कोई दुर्घटना न हो।