सेंधवा ; स्वच्छता मिशन में सेंधवा की छलांग, राज्यस्तरीय समारोह में सम्मानित होगी नपा

सेंधवा ; संचनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत अच्छा प्रदर्शन करने पर सेंधवा नगर पालिका को मंगलवार को भोपाल में सम्मानित किया जाएगा । स्वच्छता मिशन में सेंधवा नगर पालिका ने लंबी छलांग लगाकर देश में 37 वे नंबर व प्रदेश में 35 वा स्थान प्राप्त किया था ।
नगर पालिका से प्राप्त जानकारी अनुसार स्वच्छता मिशन के तहत सर्वेक्षण में सेंधवा नगर पालिका के अच्छा प्रदर्शन करने पर मंगलवार को संचनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मप्र भोपाल द्वारा सेंधवा नगर पालिका को सम्मानित करने संबंधी पत्र आयुक्त संकेत भोंडवे संचनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल का प्राप्त हुआ है ।जिसमें उल्लेख किया गया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत (शहरी) स्वच्छता समग्र 5 वा प्रदेश स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह एवं कार्यशाला में सहभागिता आमंत्रण प्राप्त हुआ है ।
पत्र में सीएमओ के मार्गदर्शन में निकाय की टीम, जनप्रतिनिधियों ने नागरिक व सहयोगियों ने मिलकर स्वच्छ सर्वेक्षण 24 में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। जिसके फलस्वरूप राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की निकायों को सम्मान प्राप्त हुआ है । साथ ही स्वच्छता रैंकिंग के साथ शहरी स्वच्छता में व्यापक सुधार हुआ है। आपके प्रयास व उपलब्धियों के आलोक में आपके नगरीय निकाय को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है । यह राज्यस्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह स्वच्छता समग्र 14 अक्टुबर 25 को रविन्द्र भवन, भोपाल में आयोजित किया गया है ।
स्वच्छता मिशन में 24 में 50 हजार से 3 लाख की आबादी वाली नपा में सेंधवा नगर पालिका देश में 37 वे व प्रदेश में 35 वे स्थान पर रहा जो पिछले रिकार्ड से बहुत बेहतर होकर अच्छा प्रदर्शन किया । इसके साथ ही स्टार रैंकिंग में 3 स्टार प्राप्त होकर व्क्थ् में हम प्लस प्लस हुआ । जो बड़वानी जिले की नगर पालिका व नगर परिषद में सेंधवा नगर पालिका सर्वाेच्च स्थान पर रहा । जनता द्वारा स्वच्छता मिशन को लेकर फीडबैक देने में देश में पहले स्थान पर रहा जो गौरव की बात है । स्वच्छता समग्र सम्मान लेने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ सीएमओ मधु चौधरी, उपयंत्री सचिन अलुने, स्वच्छता अधिकारी मोहन धामोने भोपाल जाकर सम्मान लेंगे ।