सेंधवा
सेंधवा: 17 अगस्त को रौनक हाल में होगा प्रतिभाओं का सम्मान और सुरों का संगम
सेंधवा सबरंग द्वारा 19 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्राओं और सेवानिवृत्त शिक्षकों का होगा सम्मान, साथ ही देश-विदेश के गीतों की शानदार प्रस्तुति से सजेगी शाम।

सेंधवा में 17 अगस्त की शाम रौनक हाल में एक विशेष कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रतिभाशाली छात्राओं और सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। मुंबई, इंदौर और सेंधवा के गायक मिलकर सुरों का अनोखा संगम प्रस्तुत करेंगे।
सेंधवा। सेंधवा सबरंग के तत्वावधान में 17 अगस्त 2025, शाम 7 बजे से रौनक हाल, निवाली रोड पर भव्य सम्मान समारोह और सांगीतिक संध्या का आयोजन होगा। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों और प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
गायकों की विशेष प्रस्तुतियां
सम्मान समारोह के साथ ही मुंबई की मशहूर गायिका, मेघा चौहान (सारेगामा फेम) अपने सुरीले गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी। कार्यक्रम में इंदौर के गायक, आफताब कुरेशी और सेंधवा के गायक, राहुल शर्मा युगल गीतों की प्रस्तुति देंगे, जिससे समारोह में संगीतमय रंग बिखरेंगे।
कार्यक्रम का संचालन अनीश शेख, सर द्वारा किया जाएगा। आयोजन से जुड़ी जानकारी संस्था के मनोज पालीवाल और राधेश्याम शर्मा ने दी।