सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा; अधीक्षण यंत्री ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण, गुणवत्ता पर जोर, पीएम आवास योजना में त्वरित लाभ वितरण के निर्देश दिए

सेंधवा में अधीक्षण यंत्री प्रदीप निगम ने एक दिवसीय दौरे में पीएम आवास योजना, अमृत मिशन, अधोसंरचना और कायाकल्प योजना के कार्यों की समीक्षा कर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। अधीक्षण यंत्री नगरीय प्रशासन इंदौर, प्रदीप निगम ने सेंधवा में एक दिवसीय निरीक्षण कर प्रधानमंत्री आवास योजना, अधोसंरचना, कायाकल्प और अमृत 2 योजना के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने गुणवत्ता और त्वरित लाभ वितरण पर जोर दिया।

पीएम आवास योजना पर समीक्षा बैठक
अधीक्षण यंत्री प्रदीप निगम ने सेंधवा में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत चल रहे ‘पीएम आवास माह’ की प्रगति की समीक्षा की। नपा सभागार में हितग्राहियों से बातचीत कर उन्होंने उनके अनुभव और योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में जाना। साथ ही, एसडीएम आशीष से चर्चा कर पात्र हितग्राहियों की सूची जिला कलेक्टर को अनुमोदन हेतु भेजने का अनुरोध किया।

विकास कार्यों का निरीक्षण
दौरे के दौरान प्रदीप निगम ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना, कायाकल्प योजना और अमृत 2 योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने डॉ. आंबेडकर से ग्रामीण थाने तक बन रहे सेंटर डिवाइडर सीमेंट कंक्रीट रोड का निरीक्षण कर कोर कटिंग के जरिए सैंपल जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा।

6100d262 6402 471e b376 55b75f799506

ठेकेदारों को आवश्यक निर्देश
ग्रामीण थाने से हायर सेकेंडरी स्कूल तक चल रहे कायाकल्प योजना के दो करोड़ रुपये के निर्माण कार्य को देखते हुए ठेकेदार को आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया जाता है, इसलिए कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुरूप होना चाहिए और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

अमृत 2 योजना और ग्रीन स्पेस निरीक्षण
निगम ने अमृत 2 योजना के तहत राजराजेश्वर तालाब और उद्यान के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। ग्रीन स्पेस और वाटर बॉडी विकास की प्रगति से वे अवगत हुए और कार्यों को समयसीमा में पूरा करने पर जोर दिया।

9fcf325d 43ee 4d9c b089 0d4b1c1074a1

निरीक्षण के अंत में प्रदीप निगम ने नपा द्वारा पीएम आवास योजना में लक्ष्य पूर्ति पर संतोष व्यक्त किया और नए हितग्राहियों को योजना का लाभ शीघ्र दिलाने के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण में नपा सीएमओ मधु चौधरी, उपयंत्री सचिन अलुने और विशाल जोशी भी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button