सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा: शाह मिस्कीन रक्तदान कमेटी ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर किया चौथा रक्तदान शिविर

ईद मिलादुन्नबी पर शाह मिस्कीन रक्तदान कमेटी द्वारा आयोजित चौथे रक्तदान शिविर में 63 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। कार्यक्रम में कई गणमान्य उपस्थित रहे और मुस्लिम समाज की भागीदारी की सराहना की गई।

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। शाह मिस्कीन रक्तदान कमेटी ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर चौथा रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर की विशेषता रही कि पैगंबर हजरत मोहम्मद सललल्लाहो अलैहे वसल्लम की 63 वर्ष की उम्र को ध्यान में रखकर 63 यूनिट रक्तदान करवाया गया।

सेंधवा में शाह मिस्कीन रक्तदान कमेटी द्वारा चौथा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। आयोजन जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर किया गया, जिसकी विशेषता यह रही कि इस्लाम के आखिरी नबी हजरत मोहम्मद सललल्लाहो अलैहे वसल्लम की जाहिरी उम्र 63 वर्ष को प्रतीक मानकर 63 यूनिट रक्तदान करवाया गया।

छह वर्षों से जारी मानव सेवा

शाह मिस्कीन रक्तदान कमेटी पिछले छह वर्षों से लगातार रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही है और समाज में मानव सेवा का संदेश प्रसारित कर रही है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीओपी अजय वाघमारे, थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधु चौधरी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी सेंधवा कनेल रहे। सभी अतिथियों ने शाह मिस्कीन रक्तदान कमेटी की पहल की सराहना की। एसडीओपी और थाना प्रभारी ने विशेष रूप से मुस्लिम महिलाओं की रक्तदान में भागीदारी की प्रशंसा की और समाज से नबी के बताए मार्ग पर चलने का आवाहन किया।

सम्मान और संचालन
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी निलेश जैन, रक्तदाता अशोक राठौड़, श्याम पाटिल, आसिफ खान, मोहसिन खान, जोऐब आसिफ अंजड़, चर्च ब्लड बैंक एवं सभी 63 रक्तदाताओं का सम्मान किया गया। आयोजन पिरे तरीकत हाजी अतहर बेग के मार्गदर्शन में हुआ और संचालन अनिस शेख ने रक्तदान गीतों के माध्यम से किया।

सहयोग और स्वागत

शिविर में रक्त संग्रहण चर्च ब्लड बैंक की टीम ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत समीर शेख, फरीद खान, हारुन खान, बिलाल शेख, जुनैद मंसूरी और राज शेख ने किया।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button