सेंधवा: एनएसएस स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर महाविद्यालय परिसर को बनाया स्वच्छ
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने वीर बलिदानी खाज्या नायक स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा परिसर में श्रमदान किया। प्राचार्य डॉ जी एस वास्कले के मार्गदर्शन में गाजरघास और झाड़ियां हटाकर परिसर को स्वच्छ बनाया।

सेंधवा; वीर बलिदानी खाज्या नायक स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया। उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा परिसर की सफाई करते हुए गाजरघास व अन्य घास हटाई।
वीर बलिदानी खाज्या नायक स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में प्राचार्य डॉ जी एस वास्कले के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया। स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर से गाजरघास और अन्य खरपतवार हटाए।
गांधी प्रतिमा परिसर की सफाई
इस दौरान स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा के चारों ओर की सफाई की। प्रतिमा परिसर से गाजरघास एवं अन्य झाड़ियां पूरी तरह निकालकर स्वच्छ वातावरण तैयार किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ जी एस वास्कले, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो राजेश नावडे, प्रो सायसिंग अवास्या, प्राध्यापक डॉ जीतेश्वर खरते सहित महाविद्यालय स्टाफ और बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।
श्रमदान से मिला संदेश
एनएसएस इकाई की इस पहल ने महाविद्यालय में स्वच्छता का संदेश दिया। स्वयंसेवकों के श्रमदान से न केवल परिसर स्वच्छ हुआ, बल्कि छात्रों को सामूहिक जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा भी मिली।
इस संबंध में जानकारी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो राजेश नावडे ने दी। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियां छात्रों में सेवा भावना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाती हैं।