सेंधवा; मुस्लिम समाज ने पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन मनाया, सेंधवा में ईद मिलादुन्नबी पर उत्साह से निकला जुलूस, 100 सीसीटीवी और ड्रोन से हुई निगरानी
रिमझिम बारिश के बीच धार्मिक जोश से सराबोर हुआ सेंधवा, मुस्लिम समाज ने निकाला भव्य जुलूस, प्रशासन और पुलिस रही मुस्तैद।

सेंधवा में सोमवार को ईद मिलादुन्नबी का त्योहार धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। मुस्लिम समाज ने सुबह 9:30 बजे से पारंपरिक वेशभूषा में भव्य जुलूस निकाला, जो मुख्य मार्गों से होते हुए मोतीबाग दरगाह तक पहुंचा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 100 सीसीटीवी, ड्रोन कैमरे और पुलिस बल तैनात रहा।
पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन पर निकला भव्य जुलूस
सोमवार सुबह 9:30 बजे सेंधवा में मुस्लिम समाज ने पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर भव्य जुलूस निकाला। पारंपरिक वेशभूषा में शामिल लोग साउंड सिस्टम पर नात की धुनों पर झूमते हुए धर्मध्वजा लेकर चल रहे थे। जगह-जगह जलेबी, पोहे, दूध और फल का वितरण किया गया।
प्रशासन और पुलिस ने संभाली सुरक्षा
जुलूस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसडीएम आशीष कुमार, एसडीओपी अजय वाघमारे, तहसीलदार राहुल सोलंकी, थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस ने विभिन्न पॉइंट पर जवानों की तैनाती के साथ रास्तों पर बैरिकेडिंग और डायवर्ट की व्यवस्था की।
जुलूस की सुरक्षा के लिए 100 सीसीटीवी कैमरे और 2 ड्रोन कैमरे लगाए गए। ऊंची इमारतों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके।
वरला बलवाड़ी में भी धार्मिक उल्लास
वरला बलवाड़ी में शुक्रवार को पैगंबर साहब के जन्मदिन पर नगर जुलूस निकाला गया। लोग धार्मिक झंडों के साथ झूमते हुए चल रहे थे। जामा मस्जिद में कुरान ख्वानी आयोजित हुई, जहां पेश इमाम सोहलत रजा ने देश में अमन-चैन और तरक्की की दुआ मांगी।