
सेंधवा विधानसभा के शासकीय हाई स्कूल कामोद में आज साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि विधायक मोंटू सोलंकी ने विद्यार्थियों को शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने और बेहतर परिणाम लाने के लिए प्रेरित किया।
साइकिल वितरण और विद्यार्थियों को संबोधन
सेंधवा विधानसभा के शासकीय हाई स्कूल कामोद में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मोंटू सोलंकी ने कहा कि अच्छे शिक्षक, जागरूक पालक और सक्रिय ग्राम पंचायत मिलकर बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व को समझते हुए मेहनत से अपने लक्ष्य हासिल करने का संदेश दिया।
विद्यार्थियों को मिली सौगात
कार्यक्रम में कक्षा 6 के 36 एवं कक्षा 9 के 58 विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की गई, ताकि उन्हें स्कूल आने-जाने में सुविधा हो और वे शिक्षा में निरंतरता बनाए रख सकें।
शिक्षकों की सराहना
विधायक सोलंकी ने शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि वे उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, जो विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।