सेंधवा: 12 नवंबर को होगा 25 जोड़ों का सामूहिक निकाह, तैयारियां जोरों पर
सेंधवा की सामाजिक संस्था मुस्लिम नौजवान मदद कमेटी 12 नवंबर को आयोजित करेगी 25 जोड़ों का सामूहिक निकाह सम्मेलन, विभिन्न जिलों के जोड़े होंगे शामिल।

सेंधवा में 12 नवंबर को मुस्लिम नौजवान मदद कमेटी के तत्वावधान में 25 जोड़ों का सामूहिक निकाह समारोह आयोजित किया जाएगा। आयोजन जोगवाड़ा रोड स्थित डायमंड मैरिज गार्डन में होगा, जिसमें सेंधवा सहित कई शहरों के जोड़े भाग लेंगे। करीब 6 हजार लोगों के उपस्थित होने की संभावना है।
सेंधवा शहर की सामाजिक संस्था मुस्लिम नौजवान मदद कमेटी द्वारा 12 नवंबर, बुधवार को 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन जोगवाड़ा रोड स्थित डायमंड मैरिज गार्डन में होगा। इस सम्मेलन में सेंधवा के साथ-साथ जोगवाड़ा, जुलवानिया, पलसूद, मोायदा, शिरपुर, चिखलदा, मांडवी, बड़वानी, झिरन्या, मनावर, गुजरी, कसरावद, खरगोन, जोबट और शाहदा से आने वाले दूल्हा-दुल्हन भी शामिल रहेंगे।
आठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन
संस्था के अध्यक्ष समर खान ने बताया कि यह मदद कमेटी द्वारा आयोजित किया जाने वाला आठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा। उन्होंने बताया कि आयोजन के लिए मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत सहायता प्राप्त करने हेतु संस्था द्वारा कलेक्टर, सामाजिक न्याय विभाग और सेंधवा नगर पालिका को आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं।
सम्मेलन में दुल्हनों को संस्था के साथ-साथ सेंधवा शहर के विभिन्न समाजों के लोगों द्वारा उपहार दिए जाएंगे। आयोजन में लगभग 5 से 6 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना व्यक्त की गई है।
आयोजन समिति की अपील
संस्था के सदस्य डॉक्टर जाकिर शेख, डॉक्टर शाकिर शेख, अभिवक्ता साजिद हुसैन, अभिवक्ता जावेद शेख, जुनैद चौहान, सरफराज पटेल, जफर शेख, नूरू शेख, मुनाफ कच्छी, राशिद मंसूरी, मोहसिन लोहार, रियाज़ शेख, जुनैद अली, मोहिद खान, इनायत अली, मोईन खान, मोहसिन शेख और आवेश खान ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।