सेंधवा
सेंधवा: लायंस क्लब ने खेल मैदान में लगाए 6 आर.सी.सी. बैंच
स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में खिलाड़ियों और विद्यार्थियों की सुविधा हेतु लायंस क्लब ने की सौगात

सेंधवा ; सेवा, सहयोग और संस्कार की परंपरा निभाते हुए लायंस क्लब सेंधवा ने एक और जनहित कारी पहल करते हुए स्थानीय शासकीय महाविद्यालय के खेल मैदान को नई पहचान दी। क्लब द्वारा विद्यार्थियों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की सुविधा के लिए 6 सुदृढ़ आर.सी.सी. बैंच भेंट की जो खेल मैदान की शोभा और सुविधा बन रही है।
इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. अतुल पटेल ने कहा कि लायंस क्लब अपने स्थापना काल से ही समाजोपयोगी सेवाओं और जन कल्याणकारी कार्यो में संलग्न रहा है। यह भी इसी सेवा गतिविधियों का ही एक हिस्सा है। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ.अतुल पटेल के साथ सचिव निलेश मंगल, कोषाध्यक्ष डा. अतुल शाह, श्याम एकड़ी, गिरवर शर्मा, निलेश जैन, दीपक राजपाल, योगेश अग्रवाल, सुनील छाबड़ा, डॉ. अनूप सक्सेना डॉ. प्रतीक चोपड़ा के साथ कॉलेज शिक्षा समिति अध्यक्ष डॉ.रेलाश सेनानी एवं कॉलेज प्राचार्य डॉ. जी. एस. वास्कले, प्राध्यापक ज्ञानसिंह अवाय, महेश बाविस्कर, नीतू मोतियानी भी उपस्थित रहे। अंत में कॉलेज प्रबंधन ने लायंस क्लब,सेंधवा के प्रति आभार व्यक्त किया।