
सेंधवा ; वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में मंगलवार को कारगिल विजय दिवस पर शासन के आदेशानुसार एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसके अन्तर्गत एक वृत्तचित्र दिखाया गया ।जो कारगिल युद्ध की भुमिका और जवानों की शौर्य गाथा का प्रतीक थी ।इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ राहुल सूर्यवंशी ने कहा कि दुर्गम और कठिनाइयों से भरे कारगिल क्षेत्र में आपरेशन विजय की सफलता हमारे सैनिकों के अदम्य साहस का परिणाम है । उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि इस वृतचित्र से अपने कारगिल युद्ध देखा जिसके आपके मन में देश को सर्वोपरि मानने की भावना जिवंत होती है ।इस कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन के प्रो वीरेंद्र मुवेल द्वारा युवाओं के लिए महत्वाकांक्षी योजना अग्निवीर योजना के बारे में बताया। उन्होंने योजनाओं के दूरगामी पहलुओं पर प्रकाश डालते हुवे कहा यह योजना देश की सेना को सशक्त करेंगी साथ ही देश आंतरिक माहौल को राष्ट्रवाद की भावना से ओत-प्रोत कर देगी ।प्रो दीपक मरमट ने भी विचार व्यक्त किया
आभार प्रो लेफ्टिनेंट संजय चौहान ने माना ।इस कार्यक्रम डॉ विक्रम जाधव सहित एन सी सी कैडेट्स एवं विद्यार्थी उपस्थित थे ।