
सेंधवा; गुरुकुल द रियल इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेंधवा में आयोजित प्रथम रूरल गेम्स बड़वानी जिला चैंपियनशिप 2025 में 250 से अधिक बालक-बालिकाओं ने भाग लिया और विभिन्न खेल विधाओं में शानदार प्रदर्शन कर जिले एवं अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। यह आयोजन रूरल गेम्स एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के निर्देशन में, रूरल गेम्स एसोसिएशन ऑफ बड़वानी की पहली इकाई द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 14 खेल विधाएँ सम्मिलित रहीं। कराते, किकबॉक्सिंग, एथलेटिक्स, चेस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, योगा, स्केटिंग, वेटलिफ्टिंग, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल आदि।
मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने खिलाड़ियों को कॉल पर बधाई देकर शुभकामनायें दी। साथ ही प्राचार्य गुरुकुल स्कूल श्री अर्पित जैन, डॉ. गिरीश कानूनगो उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में डीएसओ कोऑर्डिनेटर, खेल एवं युवा कल्याण विभाग बड़वानी पण्डित राज मोरे, श्री राजेंद्र बघेल, जिला कोच, गुरुकुल स्कूल के शिक्षक एवं कर्मचारीगण भी थे ।
विशेष संबोधन अध्यक्ष रूरल गेम्स एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश श्री सुमित चौधरी ने कहा कि “एसोसिएशन का उद्देश्य ग्रामीण खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना, आत्मनिर्भरता व अनुशासन की भावना विकसित करना है। वहीं प्राचार्य श्री अर्पित जैन कहा कि खेल जीवन का अभिन अंग हैं, यह विद्यार्थियों में नेतृत्व, आत्मविश्वास एवं सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। इसी प्रकार डॉ. गिरीश कानूनगो ने कहा कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच देने के लिए ऐसे आयोजनों का होना अत्यंत आवश्यक है।
पुरस्कार वितरण एवं चयन प्रक्रिया
विजेता खिलाड़ियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान की ट्रॉफी तथा स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किये गये। चयनित खिलाड़ियों को आगामी राज्य स्तरीय रूरल गेम्स प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। सभी प्रतिभागियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मध्य प्रदेश रूरल गेम्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर किया जाएगा, जिससे उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं, प्रशिक्षण व छात्रवृत्तियों का लाभ मिल सके।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जिला सचिव श्रीमती राजेश्वरी चौधरी ने किया। जिला अध्यक्ष आकाश नरगावे, पंडित राज मोरे, राजेंद्र बघेल, योगेश पाटिल, हर्ष तवर, विनय वास्कले, राकेश वर्मा, साकेत द्विवेदी, कृतिका जोशी, अभिलाषा पवार, जय द्विवेदी, भव्या शर्मा ने रेफरी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस आयोजन में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारीगण, प्रशिक्षकगण, रेफरी एवं समर्पित टीम का अहम योगदान रहा। रूरल गेम्स एसोसिएशन ऑफ बड़वानी द्वारा आगामी समय में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं, महिला खिलाड़ियों हेतु विशेष टूर्नामेंट एवं निःशुल्क खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। संस्था का लक्ष्य है कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच देकर उन्हें आत्मनिर्भर और सम्मानजनक भविष्य की दिशा में अग्रसर किया जाये।