सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा; नपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण, दशा माता और कान बाई माता विसर्जन के लिए टैंकर, जनरेटर और सफाई के निर्देश

नगर पालिका अध्यक्ष ने सीएमओ व अधिकारियों के साथ छोटे घटिया पटिया नाले का निरीक्षण कर विसर्जन से पहले सभी तैयारियों की समीक्षा की, बारिश नहीं होने की स्थिति में वैकल्पिक योजना तैयार।

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। आगामी दशा माता और कान बाई माता महापर्व को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने छोटे घटिया पटिया नाले का निरीक्षण किया। बारिश नहीं होने से नाले में पानी नहीं था, जिस पर वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए गए।

महाराष्ट्रीयन समाज के प्रमुख धार्मिक पर्व दशा माता और कान बाई माता के पूजन व विसर्जन की तैयारियां नगर पालिका द्वारा प्रारंभ कर दी गई हैं। इस क्रम में नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने नगर पालिका सीएमओ मधु चौधरी और अधिकारियों के साथ गुरूवार को छोटे घटिया पटिया नाले का निरीक्षण किया।

पानी की कमी बनी चिंता,  व्यवस्था का निर्देश-
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि नगर में जोरदार वर्षा नहीं होने से नाले में पानी का बहाव नहीं हो रहा है और केवल कुछ स्थानों पर गड्ढों में पानी जमा है। इसे देखते हुए अध्यक्ष ने चिंता जाहिर की और निर्देश दिए कि यदि अगले एक-दो दिन में अच्छी बारिश नहीं होती है, तो विसर्जन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।
उन्होंने कहा कि टैंकरों की व्यवस्था कर टैंकर में 10 से 15 नल लगा कर विसर्जन व्यवस्था करें। विसर्जन सामग्री ट्रैक्टर-ट्राली से एकत्र कर निर्धारित स्थान पर विसर्जित की जाए।

नाला संकुचित, कुंड निर्माण में समस्या
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि आसपास की कॉलोनियों के विकास के कारण नाला संकुचित होता जा रहा है, जिससे कुंड बनाना मुश्किल हो सकता है। अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि मिट्टी वाले स्थानों पर गड्ढा कर कुंड बनाया जाए। साथ ही नाले के आसपास की पूरी सफाई कर रोड पर चूरी बिछाई जाए ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

a0d5346a 4458 400e 8dca 42bf58efb134

रात्रि विसर्जन के लिए विशेष लाइट व्यवस्था
दशा माता का विसर्जन रात्रि में होता है, जो रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक चलता है। इसे ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष ने रात्रि रोशनी की समुचित व्यवस्था करने और जनरेटर भी रखने के निर्देश दिए, ताकि बिजली गुल होने की स्थिति में अंधेरा न हो।

अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
निरीक्षण के दौरान नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी, पूर्व अध्यक्ष अरुण चौधरी, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, अनिल वाघ, छोटू चौधरी, प्रकाश निकुम, ललिता शर्मा, सचिन शर्मा, सुनील शर्मा, सीएमओ मधु चौधरी, उपयंत्री विशाल जोशी, मोहन धामोने और संतोष वर्मा उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button