
सेंधवा। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड सेंधवा द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार प्राचार्य, शासकीय कन्या उमावि बलवाडी एवं जनशिक्षक के द्वारा 17 सितम्बर को दोपहर 12.00 बजे शासकीय प्राथमिक विद्यालय राजन गाँव विकासखण्ड सेंधवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गाँव के पटेल, पालकों एवं बच्चों के द्वारा बताया गया कि शाला में पदस्थ श्री सुरेश डावर प्राथमिक शिक्षक, नियमित रूप से शाला में नही आते है एवं अध्यापन कार्य नही कराते है तथा कभी-कभी शाला में शराब पीकर भी आते है।
प्रतिवेदन के आधार पर श्री सुरेश डावर प्राथमिक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक विद्यालय राजन गाँव विकासखण्ड सेंधवा को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा इनका मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड पाटी नियत किया गया है।