सेंधवा: अग्रवाल समाज महिला मंडल की बैठक, अग्रसेन जयंती के लिए बनी कार्यक्रम रूपरेखा
अग्रवाल समाज व महिला मंडल की बैठकों में तय हुई रूपरेखा, तीन दिनों तक होंगे धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन।

सेंधवा:अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज महिला मंडल द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में अग्रवाल समाज महिला मंडल की मीटिंग सत्यनारायण मंदिर पर आयोजित की गई ।
अग्रवाल समाज महिला मंडल अध्यक्ष ज्योत्सना अग्रवाल सचिव रानी मंगल ने बताया कि अग्रसेन जयंती को लेकर महिला मंडल की बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई गई जिसमें बहु बेटियों को प्रोत्साहन करने हेतु बहु मंडल द्वारा अग्रसेन मेला का आयोजन करेगी । इसके साथ मानसिक, शारीरिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने हेतु एक दिन खेलकूद का आयोजन किया जाएगा । जिससे बच्चों को शारीरिक, मानसिक ज्ञान ऊर्जा मिले सकेगी । इसके अलावा मंचीय कार्यक्रम में देश की वीर 5 वीरांगनाओं का भी मंचन किया ।

इस बार महिला मंडल द्वारा कार्यक्रम का विशेष आकर्षण के साथ समाज की बहु बेटियों को हमारी संस्कृति व सभ्यता का ज्ञान हो इस लिए प्राचीन देश की 5 वीर वीरांगना के इतिहास पर नाटिका का मंचन किया जाएगा । इसके सभी पात्र समाज की बहु बेटियां द्वारा प्रस्तुत किया जाकर 100 से अधिक नृत्य किए जाएंगे । हमारे देश की वीरांगनाओं ने अपने देश व आत्म सम्मान व भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए अपना बलिदान निछावर करने के नाट्य मंचन से समाज की बच्चियों को आत्म रक्षा का गुण सिखाना है । मीटिंग में परामर्शदाता किरण तायल, मीना चोमूवाला, निर्मला मंगल, सुशीला अग्रवाल के साथ कार्यकरणीय सदस्य, बहु प्रभारी मंडल के सदस्य मौजूद थे ।
अग्रवाल समाज भी तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इसके लिए सत्यनारायण मंदिर पर समाज के लोगों की जनरल बैठक आयोजित में लिया निर्णय ।
अग्रवाल समाज के सुनील अग्रवाल व निलेश अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन जयंती पर समाज द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । 20 सितंबर को अग्रसेन जयंती का उद्घाटन किया जाकर बच्चों के लिए खेलकूद आयोजित किए जाएंगे । फैंसी ड्रेस, रिकॉर्ड डांस, तंबोला, मटकी फोड़, शतरंज, किक्रेट, 40 वर्ष से ऊपर की चेयर रेस मेघावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाएगा । अग्रसेन जयंती पर समाज का सामूहिक भोज के पश्चात शाम 5 बजे महराजा अग्रसेन की विशाल शोभायात्रा भी नगर के मुख्य मार्ग से निकली जावेगी । इस अवसर पर समाज अध्यक्ष श्यामसुंदर तायल, कैलाश एरन, गिरधारी गोयल, शंकरलाल गोयल, राकेश एरन, राहुल गर्ग, सौरभ तायल, महेश गर्ग, सुनील अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, ओम प्रकाश मंगल, रोहित गर्ग, रोहित एरन, गोविंद मंगल, अमन अग्रवाल, तुषार चोमूवाला, अंकुश गोयल, आदि मौजूद थे ।



