सेंधवा हादसा: शाहपुरा ग्रिड पर करंट लगने से ऑपरेटर की मौत, परिजनों का हंगामा
शाहपुरा गांव के विद्युत उपकेंद्र पर ड्यूटी के दौरान करंट लगने से ग्रिड ऑपरेटर की मौत, सेंधवा अस्पताल में परिजनों ने जांच और मुआवजे की मांग पर किया हंगामा

सेंधवा से 13 किमी दूर शाहपुरा गांव स्थित विद्युत उपकेंद्र पर ड्यूटी के दौरान करंट लगने से एक ग्रिड ऑपरेटर की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों ने सेंधवा सिविल अस्पताल में हंगामा किया। अधिकारियों ने जांच और सहायता का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
मंगलवार शाम करीब 6 बजे शाहपुरा गांव स्थित विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत ग्रिड ऑपरेटर संतोष पिता ज्ञान सिंह चौहान, उम्र 38 वर्ष, निवासी खारिया बाखरली की करंट लगने से मौत हो गई। वह वर्तमान में देवझिरी कॉलोनी सेंधवा में रह रहा था और विद्युत वितरण कंपनी में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत था।
परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
बुधवार सुबह मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने सेंधवा सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के दौरान हंगामा किया। उन्होंने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विस्तृत जांच और आर्थिक सहायता की मांग की। यह हंगामा करीब एक घंटे तक चला। इस दौरान कांग्रेस नेता पोरलाल खरते, सिलदार सोलंकी, अनिल रावत और भाजपा अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष रेलाश सेनानी भी उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने जांच और सहायता का दिया आश्वासन
सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार सुधीर शर्मा और कार्यपालन यंत्री सखाराम खरते मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया, जिसके बाद परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार हुए। खरते ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और सुरक्षा साधन मौके पर मौजूद थे। कंपनी की ओर से परिजनों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, बीमा क्लेम राशि और अंत्येष्टि सहायता दी जाएगी। मृतक के भतीजे अमित चौहान ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भविष्य में हेल्पर नियुक्त करने और समय पर सहायता राशि देने की मांग की है



