
सेंधवा। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को नगर के प्रमुख शिव मंदिरों—श्री राजराजेश्वर और पातालेश्वर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में आस्था का जनसैलाब उमड़ा। सुबह से ही मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। शिवभक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के साथ रुद्राभिषेक, अभिषेक और शिवपुराण पाठ का आयोजन किया गया। नगर के समस्त शिव मंदिरों को आकर्षक सज्जा, रंग-बिरंगी लाइटिंग और फूलों से सजाया गया। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मंदिर प्रबंधन और समिति द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गईं। वहीं, विभिन्न धार्मिक समितियों ने जगह-जगह भंडारे की भी तैयारी की है, जो श्रावण माह के समापन पर आयोजित होंगे।