सेंधवा। विश्व आदिवासी दिवस हेतु आदिवासी समाज की बैठक संपन्न, 9 अगस्त को धूमधाम से आयोजन तय

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन को लेकर बलवाड़ी मंडी प्रांगण में आदिवासी समाज की दूसरी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 9 अगस्त को धूमधाम से आयोजन किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, जिसमें रैली, सांस्कृतिक नृत्य और जनसभा शामिल होंगी।
9 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बलवाड़ी मंडी सेट में आदिवासी समाज द्वारा दूसरी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बलवाड़ी में यह दिन पूरी भव्यता और गरिमा के साथ मनाया जाएगा।
बैठक में यह तय किया गया कि कार्यक्रम की शुरुआत बलवाड़ी के गली-मोहल्लों से आदिवासी युवा और युवतियों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक नृत्य करते हुए एक रैली निकाली जाएगी, जो मुख्य सभा स्थल मंडी प्रांगण में पहुंचेगी।
जनसभा में विभिन्न विषयों पर होगी चर्चा
सभा में अलग-अलग वक्ताओं द्वारा आदिवासी समाज के संवैधानिक अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, पलायन, विस्थापन, अस्मिता, अस्तित्व, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण जैसे अहम विषयों पर विचार प्रस्तुत किए जाएंगे। इस आयोजन का उद्देश्य आदिवासी समाज को उनके अधिकारों और अस्तित्व के प्रति जागरूक करना है।
बैठक में राकेश रावत, मगन जमरे, अमल बरड़े, शांताराम खरते, ईश्वर रावत, चेतन सोलंकी, राम डावर और जगदीश ब्राह्मणे सहित कई समाजसेवी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन को सफल और प्रेरणादायी बनाने के लिए सहयोग का संकल्प लिया।