सेंधवा। श्री खाटू श्याम कथा में घटोत्कच-मोरवी विवाह प्रसंग सुनकर भावविभोर हुए श्रद्धालु

सेंधवा। श्री मनोकामेश्वर मंदिर प्रांगण में चल रही श्री खाटू श्याम कथा रसवर्षण के द्वितीय दिवस पर पंडित सुमित कृष्ण जी के मुखारविंद से भक्तिमय कथा का श्रवण कराया गया। इस अवसर पर उन्होंने भीमपुत्र घटोत्कच एवं मां मोरवी के विवाह प्रसंग का विस्तृत वर्णन किया। कथा में बताया गया कि मां मोरवी भगवान द्वारकाधीश में अटूट आस्था रखती थीं और उन्होंने प्रभु से यह कामना की थी कि उन्हें उनके समान पुत्र की प्राप्ति हो।
कथा के अंतर्गत इस दिन बाबा बर्बरीक जी के जन्मोत्सव का भी श्रद्धापूर्वक उत्सव मनाया गया। महाराज जी ने कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन बाबा के प्राकट्य की कथा विस्तार से सुनाई और भक्तों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। मंदिर प्रांगण में भक्ति गीतों और नृत्य के माध्यम से श्रद्धालुओं ने आनंद उत्सव मनाया।
इस अवसर पर विप्र महिला मंडल सेंधवा की ओर से पंडित सुमित कृष्ण जी का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। कथा प्रवचन में नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
भजन-संगीत मंडली में पंडित गोविंद शास्त्री, पंडित दीपक शर्मा और श्रीमती निर्मला चौधरी (नीमू ताई) द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो गया



