
सेंधवा। मध्यप्रदेश स्थापना 70 वा स्थापना दिवस नपा अध्यक्ष जनसंपर्क कार्यालय पर दोपहर साढ़े 12 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बनाया गया ।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश स्थापना के 70 वीं वर्षगांठ पर भाजपा कार्यकर्ता नपा अध्यक्ष जनसंपर्क कार्यालय पर एकत्रित होकर एक दूसरे को बधाई देते हुए स्थापना दिवस मनाया गया । अग्रवाल ने कहा कि 1 नवंबर 1956 को मध्यप्रदेश का गठन हुआ था। तब से लेकर आज तक प्रदेश ने विकास की नई ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। राज्य की पहचान अब समृद्ध कृषि, उद्योग, शिक्षा, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य के रूप में है। एस वीरा स्वामी ने कहा कि मध्यप्रदेश की यह 70 वर्षीय यात्रा समर्पण, संकल्प और सतत् विकास की सुखद यात्रा रही है। यह दिन हमें हमारे पूर्वजों की मेहनत, उनके जज्बे, जनभागीदारी से विकास और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी एवं हम सभी की आस्था और निष्ठा की याद दिलाता है। नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने कहा कि आइए, हम सब एकजुट होकर “विकसित, आत्मनिर्भर और सशक्त मध्यप्रदेश” के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। सामूहिक सहभागिता से अपनी मिट्टी को, अपनी मातृभूमि को, अपने प्रदेश को हर क्षेत्र में सबसे आगे रखकर अग्रणी बनाने का यही सही अवसर है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष छोटू चौधरी ने कहा कि आज कई सामाजिक संगठनों ने स्थापना दिवस पर प्रदेश की एकता, प्रगति ओर जनकल्याण के लिए संकल्प लेवे । हमें गर्व है कि हम मध्यप्रदेश के निवासी हैं हमारे दिल में एमपी, गर्व से एमपी । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश गीत सुख का दाता सब का साथी शुभ का संदेश है।
माँ की गोद पिता का आश्रय मेरा मध्यप्रदेश है। भी गया । इस दौरान भाजपा वरिष्ठ नेता सुरेश गर्ग, राहुल पवार, रोहित गर्ग, सुनील शर्मा, सचिन शर्मा, विवेक तिवारी, प्रकाश निकुम, कालू सांवले, रामेश्वर पालीवाल, दीपक पाटिल मौजूद थे।



