
सेंधवा। नगर पालिका परिषद सेंधवा के द्वारा शहर में स्वच्छता के स्तर को बढ़ाने एवं जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वच्छ रैंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के तहत नगर के विभिन्न शासकीय एवं निजी विद्यालयों में साफ-सफाई, परिसर की व्यवस्था तथा शौचालयों की स्वच्छता का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण दल ने विद्यालयों में स्वच्छता के प्रति विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। परिषद के अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को सम्मानित किया जाएगा, जिससे अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।
नगर पालिका परिषद ने सभी विद्यालयों एवं नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और “स्वच्छ सेंधवा, सुंदर सेंधवा” के संकल्प को सफल बनाएं।




