.
सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा। कुंडिया–वरला मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन 15 दिनों में कार्य प्रारंभ न होने पर आंदोलन की चेतावनी

.

सेंधवा। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को वरला तहसील मुख्यालय पर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने एकजुट होकर माननीय कलेक्टर, जिला बड़वानी के नाम तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा।

यह ज्ञापन कुंडिया से वरला मार्ग के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग को लेकर दिया गया। इस अवसर पर वरला एवं मालवन–सोलवन क्षेत्र के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सड़क निर्माण को लेकर अपनी एकजुटता व गंभीरता प्रदर्शित की।

जनप्रतिनिधियों ने बताया कि यह मार्ग अंबापानी, मालवन, सोलवन, कुंडिया, आसरापानी, बढ़ियापानी, हेलगापानी, मेंदल्यापानी, बाखलीं, खारिया, वरला, पेंढारन्या, खुटवाड़ी जैसे कई ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ता है। यह सड़क ग्रामीणों की आवाजाही, व्यापारिक गतिविधियों और आपसी संपर्क का प्रमुख साधन है, किंतु वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

IMG 20251030 WA0066

इस अवसर पर किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री सिलदार सोलंकी ने कहा कि यदि शासन और प्रशासन द्वारा शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, तो ग्रामीण और किसान संगठन आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी।

इस दौरान किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सिलदार सोलंकी, विधायक मोंटू सोलंकी, सरपंच शांतिलाल, अनिल रावत, राकेश रावत, पोरलाल खरते, प्रदीप चौरसिया, किशोर राठौड़, सईद कुरैशी, गुच्छा जमरा, चेतन सोलंकी, ईश्वर रावत, शांताराम खरते सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर नारेबाजी भी की और जल्द कार्य प्रारंभ करने की मांग दोहराई।

IMG 20251030 WA0063

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!