सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा। सामुदायिक संपत्ति संरक्षण पर एनसीसी कैडेट्स का विशेष अभियान

सेंधवा। 9 एम.पी. बटालियन एनसीसी द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार 22 से 28 अक्टूबर 2025 तक महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा सामुदायिक संपत्ति जैसे सड़क, मंदिर, स्कूल आदि को अपनाकर उसका संरक्षण करना एवं उसकी देखभाल करना अभियान के तहत, सोमवार को वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स द्वारा महाविद्यालय के समीप एक मंदिर परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया, मंदिर की साफ़-सफाई की और यह संदेश दिया कि सामुदायिक संपत्ति की देखभाल करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है साथ ही यह संदेश दिया कि मंदिर केवल पूजा का स्थान नहीं होता, बल्कि यह स्वच्छता, अनुशासन और सामाजिक जागरूकता का केंद्र भी बन सकता है। यदि हम मंदिर में स्वच्छता बनाए रखें, तो श्रद्धालु अधिक शांति और सकारात्मकता का अनुभव करेंगे।
इसके साथ ही अगली कड़ी में मंगलवार को एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली भी निकाली, रैली के दौरान कैडेट्स ने नगरवासियों को हेलमेट पहनने के महत्व और यातायात नियमों के पालन के बारे में जागरूक किया।

IMG 20251028 WA0033
कैडेट्स ने समझाया कि यदि हम हेलमेट नहीं पहनते हैं, तो यह हमारी जान के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। सड़क दुर्घटनाएं न केवल व्यक्ति को बल्कि उसके परिवार और अन्य राहगीरों को भी प्रभावित करती हैं। उन्होंने बताया कि वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना, गति सीमा का पालन करना और दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारियां न बैठाना दुर्घटनाओं से बचने के लिए अत्यंत आवश्यक है।

IMG 20251028 WA0035
कैडेट्स ने वाहन चालकों को रोककर यह भी समझाया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना हमारी अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि बाइक चलाते समय ड्राइविंग करते हुए मोबाइल फोन का उपयोग न करें, गति सीमा का ध्यान रखें ।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जी एस वास्कले एवं एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट संजय चौहान ने कैडेट्स के इस सामाजिक योगदान की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी ऐसे जनजागरूकता अभियानों में सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया।

IMG 20251028 WA0034

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!