
बड़वानी।
जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे ने विकासखण्ड सेंधवा की ग्राम पंचायत बाबदड, शाहपुरा, सोलवन, मालवन, कुण्डिया, बलवाड़ी और वरला में लगने वाले शिविरो का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियो पर संबंधित कर्मचारियो को कार्यप्रणाली में सुधार करने के संबंध में निर्देशित किया ।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे ने ग्राम पंचायत शाहपुरा में कार्यो की लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव राजाराम कनोजे को जहाॅ मौके पर ही निलंबित किया, वहीं ग्राम पंचायत सोलवन में पंचायत में रिकार्ड उपलब्ध नही होने पर सचिव चेतराम जमरे को भी निलम्बित किया । साथ ही सोलवन के ग्राम रोजगार सहायक मुकेश महाले एवं ग्राम पंचायत मालवन के रोजगार सहायक जो हड़ताल पर है, इनके द्वारा ग्राम पंचायत का रिकार्ड ग्राम पंचायत नहीं रखने पर दोनो के विरूद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाने के दिये निर्देश ।