
सत्याग्रह लाइव। सेंधवा। लायंस क्लब ने सेवा, सौहार्द और संवेदना की अनूठी मिसाल पेश करते हुए अपनी सेवा गतिविधि को ‘फूड फॉर हंगर’ नाम दिया और शहर के मेकेनिक नगर स्थित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के विद्यालय स्नेह सदन में पहुँचकर वहाँ प्रेम, अपनापन और खुशियों की फुहार बरसाई।
लायंस सदस्यों ने बच्चों को दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएँ, राशन, बिस्किट और बैठने की चटाइयों का वितरण किया गया। अपनी आवश्यकता की वस्तुएँ पाकर बच्चों की आँखों में चमक और मुस्कान का जो आलोक फैला, उसने हर सदस्य का मन भावविभोर कर दिया। बाद में लायंस सदस्यों ने बच्चों को बलून फूलाकर दिए और मस्ती भरे गीतों पर डांस कर माहौल को आनंद और उल्लास से सराबोर कर दिया। सेवा के इस पावन क्षण में सभी लायंस सदस्यों ने अनुभव किया कि सच्ची खुशी देने में है, पाने में नहीं। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ.अतुल पटेल ने कहा कि इन नन्हें फरिश्तों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही हमारे ‘फूड फॉर हंगर’ अभियान का असली उद्देश्य है। यह सेवा गतिविधि समाज में प्रेम, अपनापन और मानवता की भावना को भी प्रखर करने वाली है।
स्नेह सदन विद्यालय प्रबंधन ने लायंस क्लब के सेवा कार्याे की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। क्लब की इस सेवा यात्रा में लायंस क्लब के सचिव निलेश मंगल,कोषाध्यक्ष डा.अतुल शाह,डॉ.अनूप सक्सेना,डा.प्रतीक चोपड़ा,निलेश जैन,पीयूष दुबे सहित क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित थे।