
सेंधवा। 9 एमपी बटालियन एनसीसी इंदौर द्वारा जारी पत्रानुसार 24.09.2025 को विश्व नदी दिवस मनाया जाना है।इस हेतु मंगलवार को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा के एनसीसी कैडेट्स द्वारा महाविद्यालय में स्तिथ कुवें साफ सफाई की गई एवं कुवें के पानी मे से कचरा साफ करके आस पास की घास एवं गंदगी हटाई।
साथ ही एनसीसी कैडेट्स ने भविष्य के लिए हमारी नदियों, तालाबों और कुओं के जल को स्वच्छ रखने एवं संजोकर रखने का संदेश देने के लिए पोस्टर भी बनाये ।

पोस्टर द्वारा कैडेट्स ने संदेश दिया कि यही हमने आज हमारी जल धरोहर को बचाकर नही रखा तो आने वाले समय मे शुद्ध जल मिलना असंभव सा हो जाएगा । नदियों, तालाबों और कुओं में मानव द्वारा फैलाई जाने वाली गंदगी को रोकने के लिए जागरूकता की आवश्यकता है एवं समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों से पहल करके उनकी साफ सफाई करना भी अति आवश्यक है ।
इस गतिविधि के संचालन के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य एवं एनसीसी अधिकारी सहित एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे



