
सेंधवा। रमन बोरखड़े। पुलिस मुख्यालय भोपाल और पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देश पर 8 से 22 सितंबर तक चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियम जागरूकता अभियान के तहत 15 सितंबर को शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को ट्रैफिक संकेतों और नियमों के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने लाल बत्ती पर रुकने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का उपयोग न करने, पैदल यात्रियों के लिए जेब्रा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करने और एम्बुलेंस को प्राथमिकता देने जैसे यातायात नियमों पर विस्तार से समझाया।
सायबर सुरक्षा पर जागरूकता
इसके साथ ही छात्राओं को पुलिस थाना सेंधवा शहर का भ्रमण कराया गया और थाने की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। सायबर सुरक्षा सत्र में अधिकारियों ने लॉटरी, इनाम, लकी ड्रॉ जैसे फर्जी कॉल, डिजिटल अरेस्टिंग व बैंक खाता जानकारी साझा करने से संबंधित धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए। साथ ही छात्राओं को किसी भी सायबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई।