सेंधवा। सांस्कृतिक उत्सव में ग्रामीणों की उमड़ी भीड़, विजेताओं को दिए गए नकद पुरस्कार

सेंधवा। झोपाली में जय माता दी मित्र मंडल के तत्वावधान में गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खरगोन और बड़वानी के गरबा मंडलों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए गए। आयोजन में सामाजिक एकता और सांस्कृतिक उत्सव का अनूठा संगम देखने को मिला।
झोपाली में जय माता दी मित्र मंडल द्वारा आयोजित गरबा प्रतियोगिता में खरगोन और बड़वानी के विभिन्न गरबा मंडलों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जयस ब्लॉक अध्यक्ष (सेंधवा) एवं झोपाली जनपद सदस्य प्रतिनिधि राहुल सोलंकी की उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई।
विजेताओं को सम्मानित किया गया
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ले पंगा गरबा मंडल, आंबाखुमाला को 11,111 रुपये का नकद पुरस्कार राहुल सोलंकी द्वारा दिया गया। द्वितीय पुरस्कार शिवसेना मित्र मंडल, भूलगांव को 7,777 रुपये सरपंच ने प्रदान किया। तृतीय पुरस्कार मां चामुंडा गरबा मंडल, पीपलझोपा (खरगोन) को 4,444 रुपये का पुरस्कार जय माता दी मित्र मंडल आयोजन टीम ने दिया।
सामाजिक एकता का संदेश
आयोजन में सुनील पटेल, दिनेश कनोजे, अनिल पटेल, संजय पटेल, लालू अजनारे, दर्शन अजनारे, दिनेश अजनारे, दिलीप सोलंकी, देव जमरे, बड़वाग सायमल सेनानी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। संचालन लालू अजनारे ने किया और सतीश ने सभी के प्रति आभार जताया। यह आयोजन सांस्कृतिक एकता और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक बना