
सेंधवा। शहर में मॉर्निंग योग ग्रुप द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर योग ग्रुप ने शामिल समस्त शिक्षक और शिक्षिकाओं का सम्मान किया। ,शहर के मध्य लायंस कॉन्वेंट स्कूल हॉल में ग्रुप द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें ग्रुप के शिक्षकों सर्व श्री भीमराज पवार, अजय प्रजापति,रामबहादुर भाई, राधेश्याम मनसारे,शिवदास भाई पाटिल,पवन दास एवं शिक्षिकाएं श्री मति मीना सोनी और पाटिल मैडम का सम्मान ग्रुप सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह और एक कलम द्वारा किया गया। इस अवसर पर परेश भाई, उमेश भाई, प्रतीक भाई ,शीतल गांधी,श् यामसुंदर तायल, दिनेश भाई खलघाट वाले, अशोक राठौड़ श्री मति दुर्गा गुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में स्वल्पाहार का भी आयोजन रहा ,सभी सदस्यों द्वारा एक दूसरे को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और आयोजन समाप्त हुआ।