
सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में संचालित एनसीसी इकाई में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश हेतु प्रक्रिया 22 अगस्त को होगी । प्रथम वर्ष के छात्र/ छात्राओ का 9 एमपी बटालियन एनसीसी इंदौर से आये पी आई स्टॉफ द्वारा दिनांक 22 अगस्त 2025 को सुबह 9 बजे से शारिरिक परीक्षण किया जाएगा ।
जिसमे दौड़, पुशअप्स, चीन अप्स आदि शारिरिक टेस्ट के बाद विद्यार्थियों की हाइट एवं वजन की जांच के बाद एनसीसी में प्रवेश दिया जाएगा।
एनसीसी प्रभारी प्रो लेफ्टिनेंट संजय चौहान ने कहा कि एनसीसी में प्रवेश हेतु महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में अध्ययनरत सभी विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग ले सकते है । उन्होंने बताया कि एनसीसी का उद्देश्य युवाओं में चरित्र ,साहस, भाईचारा, अनुशासन, नेतृत्व, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, खेलभावना और निस्वार्थ सेवा के आदर्शों को विकसित करना है ताकि उन्हें उपयोगी नागरिक बनाया जा सके ।