सेंधवा। अग्रवाल समाज में जन्माष्टमी की भव्य तैयारियां; सत्यनारायण मंदिर में फूलों, गुब्बारों और रोशनी से सजेगी झांकी, रात्रि 12 बजे महाआरती

सेंधवा। अग्रवाल समाज द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर श्याम बाजार स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर को फूलों, गुब्बारों और विद्युत रोशनी से सजाकर भव्य झांकी तैयार की जाएगी। समाज के सुनील अग्रवाल और निलेश अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव परंपरागत धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे भगवान लक्ष्मीनारायण के अभिषेक और नवीन पोशाक धारण कराए जाने के साथ होगी। इसके बाद भगवान का श्रृंगार किया जाएगा। शाम 7 बजे अग्रवाल समाज और अग्रवाल महिला मंडल द्वारा कृष्ण लीला पर आधारित आकर्षक झांकी सजाकर दर्शन के लिए प्रस्तुत की जाएगी। रात्रि 8 बजे से भजन-कीर्तन का आयोजन होगा, जो मध्य रात्रि तक चलेगा। ठीक 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हुए महाआरती की जाएगी और प्रसाद वितरण होगा।
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्यामसुंदर तायल, कैलाश एरन, गिरधारी गोयल, द्वारकाप्रसाद तायल, शंकरलाल गोयल, राकेश एरन, राहुल गर्ग, सौरभ तायल, महेश गर्ग, निलेश अग्रवाल और सुनील अग्रवाल ने नगर के सभी धर्मप्रेमियों से आग्रह किया कि वे मंदिर में पधारकर भगवान कृष्ण जन्मोत्सव के साक्षी बनें, झांकियों का दर्शन करें और भगवान को झूला झुलाकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।