
सेंधवा। विद्यासागर पब्लिक स्कूल एवं विद्यासागर बचपन प्ले स्कूल में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप सेंधवा और जैन संगठन शाखा सेंधवा के सदस्य मौजूद रहे। विद्यालय के विद्यार्थियों ने पीटी और राष्ट्रीय गीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर देशभक्ति का माहौल बनाया।
समारोह में स्कूल का पूरा स्टाफ, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया। यह जानकारी स्कूल के संचालक डॉ. एम. के. जैन ने दी।