
सेंधवा। आजादी के 79 वर्ष में 15 अगस्त शुक्रवार को बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया इसी कार्यक्रम के चलते विद्यालयों में सुबह से ही बच्चे स्कूल की गणवेश में उपस्थित हुए वही सभी शासकीय विद्यालयों में झंडा वंदन किया गया, शासकीय हाईस्कूल क्रमांक 03 में भी प्राचार्य श्री सुखलाल चौहान द्वारा झंडा फहराया गया एवम राष्ट्रगीत बच्चो एवम सभी द्वारा गाया गया साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक साथी इस अवसर पर उपस्थित हुए एवम 79 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया,वही, विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जिसमे नारे लगाते हुए आगे बड़ रहे वंदे मातरम्,भारत माता की जय,के उदघोष के साथ ही पुनः शाला परिसर में फेरी का समापन हुआ वही विद्यार्थियों द्वारा किसी ने देशभक्ति की कविता, गीतों पर बताया गया,पश्चात सभी बच्चो को विशेष भोजन कराया गया l