सेंधवा

सेंधवा। लायंस कान्वेंट में स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास मनाया

सेंधवा। लायंस कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सेंधवा में देश का 79वाँ स्वाधीनता दिवस देशभक्ति के रंग और उमंग के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. अतुल पटेल एवं क्लब के पदाधिकारियों ने वर्षा की रिमझिम फुआरों के बीच ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण होते ही वातावरण भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा। इसके पश्चात देशभक्ति पर आधारित बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सुरमई धारा में शहीदों की वीर गाथा को मंच पर उतर गया तो सब की आँखें नम हो गई।

5df64c17 1be8 4b17 8f7f 827cb8535515

इस दौरान विद्यालय की हेड गर्ल कृष्णा चौधरी, करिश्मा सीटोले, निरल शर्मा ने अपने ओजस्वी उद्बोधन और कविताओं के माध्यम से देश की आजादी और उसके बाद हुई देश की प्रगति को बताया। इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ.अतुल पटेल ने विद्यार्थियों को स्वाधीनता आंदोलन में स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, बलिदान पर प्रकाश डालते हुए युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान की अपील की। स्कूल के प्राचार्य आशुवेन्द्र सिंह राजपूत ने स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह दिन आजादी के महापुरुषों को याद करने का है। हमें आज यह चिंतन भी करना है कि हम 2047 के भारत को विश्व की महाशक्ति और स्वर्णिम भारत कैसे बना सकते हैं। समारोह में लायंस क्लब के वर्तमान और पूर्व पदाधिकारियों सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा नीरल शर्मा और प्रज्ञा शर्मा ने किया।

IMG 20250815 WA0140

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button