सेंधवा। श्री मनोकामेश्वर मंदिर दिनेशगंज में भक्ति और स्नेह का भंडारा, हजारों भक्तों ने ग्रहण की प्रसादी

सेंधवा। श्रावण मास के अंतर्गत प्रतिदिन होने वाले श्रीरामायण पाठ की पूर्णाहुति एवं हवन के उपरांत बुधवार को श्री मनोकामेश्वर मंदिर, दिनेशगंज में भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। सुबह 11:30 बजे प्रारंभ हुआ यह भंडारा शाम 4 बजे तक चला। विशाल पंडाल में उमड़े हजारों शिवभक्तों ने भगवान मनोकामेश्वर महादेव के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और स्नेहपूर्ण माहौल में प्रसादी का आनंद लिया।
मंदिर परिसर को आकर्षक श्रृंगार से सजाया गया था, जबकि भक्तों की सुविधा हेतु महिलाओं के लिए अलग पंडाल की व्यवस्था की गई थी। महिला श्रद्धालुओं ने दर्शन उपरांत अलग व्यवस्था वाले पंडाल में प्रसादी ग्रहण की, वहीं पुरुष भक्त मुख्य पंडाल में बैठे। प्रसाद वितरण में सहयोग कर रहे कार्यकर्ता अनुशासित ढंग से भक्तों को स्नेहपूर्वक भोजन परोसते रहे, जिससे आयोजन में भक्ति और सौहार्द का विशेष वातावरण रहा।