
सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में मंगलवार को एनसीसी कैडेट्स द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत विद्यार्थियों को जागरुक किया। उन्होंने लिंक के माध्यम से सेल्फी अपलोड कर सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का यह डेमो दिया । विद्यार्थियों और महाविद्यालयीन स्टाफ ने हर घर तिरंगा मुहिम से जोड़कर पोर्टल पर तिरंगा सेल्फी अपलोड कि और प्रमाण पत्र प्राप्त किया ।यह जानकारी प्रो.लेफ्टिनेंट संजय चौहान ने दी ।



