सेंधवा
सेंधवा। मां के नाम एक पौधा अभियान से जुड़ा सेंधवा विद्यालय, हर पौधा बना श्रद्धा और जीवन का प्रतीक

सेंधवा। शहर के शासकीय बालक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक अनोखी और संवेदनशील पहल की गई, जिसका उद्देश्य है दृ मां के नाम पर एक पौधा लगाकर धरती को हरियाली और जीवन देना। इस अभियान के तहत विद्यालय स्टाफ और छात्रों ने मिलकर 20 पौधों का रोपण किया। इन पौधों में नीम, पीपल, बड़, बेलपत्र, गुलमोहर, कनेर, सीताफल और आम जैसे पर्यावरण हितैषी और धार्मिक महत्व के पौधे शामिल थे।
संस्था की शिक्षिका अंतिम बाला शर्मा ने बताया कि जब हम एक पौधा लगाते हैं, वह सिर्फ पेड़ नहीं होता बल्कि एक आशा, भविष्य और श्रद्धा का प्रतीक बनता है। और जब वह पौधा हम अपनी मां के नाम समर्पित करते हैं, तो वह हमारी भावनाओं का, मां के प्रेम और त्याग का प्रतीक बन जाता है। कार्यक्रम के दौरान मौजूद प्राचार्य किशन सिंह राजपूत ने इस अभियान की सराहना करते हुए इस पहल को निरंतर आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में शिक्षक सुनील वाडीले, रितेश मंडलोई, योगेंद्र मंडलोई, गज्जू मंडलोई, सुरेखा सोलंकी, सुशीला वर्मा सहित समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं शामिल रहे।