
बड़वानी; इंदौर संभाग क्रिकेट संगठन द्वारा धार में आयोजित अंडर 15 वर्ग के क्रिकेट टूर्नामेंट हेतु बड़वानी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा अंडर 15 वर्ग के क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन 2,11,2025 रविवार को बड़वानी में शासकीय कालेज के मैदान पर सुबह 10.00 बजे से किया जाएगा उक्त चयन में वे ही खिलाड़ी हिस्सा ले पाएंगे जिनका जन्म दिनांक 01.09.2010 के बाद का होगा चयन में बड़वानी जिले की सभी तहसीलो के खिलाड़ी इसमे भाग ले सकेंगे । चयन के पूर्व खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया जावेगा जिसमे खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क 200 रुपये जमा करना आवश्यक होगा एवं अपने जन्म से संबंधित डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र एवं पिछले तीन वर्ष की ओरिजनल अंक सूची एवं आधार कार्ड साथ लाना आवश्यक है। बड़वानी जिले की उक्त चयनित होने वाली टीम को धार में अपना पहला मैच बुरहानपुर जिले की क्रिकेट टीम से 9.11.2025 को खेलना होगा । चयन के संबंध में जिला संगठन के मोबाईल नंबर 97550-63055 पर संपर्क कर सकते है। उक्त चयन के समय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कैलाशभाई गोईवाला, उपाध्यक्ष कालीचरन तिवारी, सत्यनारायण गुप्ता, सचिव श्याम एकडी, चंद्रशेखर मराठे एवं आकाश भाबोर उपस्थित रहेंगे।उक्त जानकारी बडवानी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री श्याम एकडी द्वारा दी गई।



