सेंधवा: लघु उद्योग भारती की महामंत्री का अल्प प्रवास, आगामी कार्यक्रमों पर हुई अहम चर्चा
लघु उद्योग भारती के मालवांचल की महामंत्री के अल्प प्रवास के दौरान सेंधवा इकाई की बैठक में हुई विस्तृत चर्चा, नए मीडिया प्रभारी का स्वागत

सेंधवा इकाई में लघु उद्योग भारती के आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक हुई। महामंत्री के अल्प प्रवास के दौरान दिल्ली और विश्वकर्मा जयंती कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा हुई। साथ ही नए मीडिया प्रभारी का स्वागत कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई।
सेंधवा में लघु उद्योग भारती के मालवांचल की महामंत्री सीमा मिश्राजी अल्प प्रवास पर पहुंचीं। इस दौरान सेंधवा इकाई में संगठन की आगामी गतिविधियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई।
नए मीडिया प्रभारी की नियुक्ति
बैठक के दौरान संगठन में नए सदस्य दुर्गेश शर्मा को मीडिया प्रभारी का पद सौंपा गया। सीमा मिश्राजी ने उनका स्वागत करते हुए आगामी कार्यक्रमों की जानकारी साझा की।
बैठक में आगामी 15 सितंबर को दिल्ली में होने वाले लघु उद्योग भारती के बड़े कार्यक्रम पर विचार-विमर्श हुआ। चर्चा में सेंधवा इकाई से प्रतिनिधियों के चयन पर भी निर्णय लिया गया।
विश्वकर्मा जयंती की तैयारी
17 सितंबर को आयोजित होने वाली विश्वकर्मा जयंती के कार्यक्रम को लेकर भी बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान प्रांत प्रभारी प्रतीक गुप्ता से दूरभाष पर संपर्क कर कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की गई और मार्गदर्शन प्राप्त किया गया।
उपस्थित पदाधिकारी
बैठक में मालवा प्रांत की महामंत्री सीमा मिश्राजी, सेंधवा इकाई अध्यक्ष सुरेश बागरेच, सचिव अंकित अग्रवाल, सहसचिव शरद गोयल, कोषाध्यक्ष कमलाकर सोनी, शगुन गोयल और मीडिया प्रभारी दुर्गेश शर्मा मौजूद रहे।