
सेंधवा – गुरु का मार्गदर्शन ही सबसे बड़ी पूंजी इस बात को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब आप सेंधवा के सदस्यों ने सेंधवा महाविद्यालय में अपनी सेवा दे चुके प्रो. सी जी खले सर और प्रो. के आर शर्मा सर को माला, शाल, श्रीफल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया, सेंधवा के दो प्रोफेसर शिक्षक का सम्मान कर रोटरी क्लब ऑफ सेंधवा अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
खले सर ने सेंधवा महाविद्यालय में 1969 से 2006 तक और शर्मा सर ने भी सेंधवा महाविद्यालय में अपनी सेवाएं 1971 से 2008 तक दी।
इस अवसर पर प्रो. खले ने कहा मां पशु को मानव बनती है और गुरु मानव को देव बनाते है, मा विद्यालय है तो गुरु विश्व विद्यालय है।
के आर शर्मा ने कहा मैं बहुत मजबूत रखूंगा स्वयं के ज्ञान के कंधे जिस पर बैठ कर देख पाओ तुम दूर तक दूर तक दूर तक
इस अवसर पर रोटरी क्लब के गोविंद गोयल, पवन तायल, महेश गर्ग, मनीष खले, मनोज अग्रवाल, दीपक गोयल, राहुल गर्ग, अंकुश गोयल, पवन ठक्कर, अरविंद कुशवाह, दीपक जायसवाल सदस्य उपस्थित रहे।