सेंधवा में लोक कल्याण शिविर आयोजित; शहर के नागरिकों को योजनाओं की जानकारी और लाभ देने के उद्देश्य से हुआ आयोजन

सेंधवा में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित लोक कल्याण शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और उनके लाभार्थियों को मौके पर ही सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। शिविर में स्वसहायता समूह, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना और सौर ऊर्जा संबंधी स्टॉल भी लगाए गए।
जनहित के लिए शिविर का आयोजन
सेंधवा के पुरानी नगर पालिका परिसर में लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने लोगों से शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई
शिविर में लोक निर्माण के सभापति प्रकाश निकुम, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, उपयंत्री सचिन अलुने, विशाल जोशी, निलेश पालीवाल मौजूद रहे। उपयंत्री सचिन अलुने ने प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी दी। सिटी मिशन मैनेजर अनसिंह बिलवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का पुनर्गठन किया गया है। अब प्रथम चरण का ऋण 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार, द्वितीय चरण का 20 हजार से बढ़ाकर 25 हजार और तृतीय चरण में 50 हजार रुपये तक ऋण राशि दी जाएगी। डिजिटल लेनदेन करने पर पथ विक्रेताओं को कैशबैक सुविधा भी मिलेगी।

स्वसहायता समूह और प्रदर्शनी
दीनदयाल अंत्योदय योजना और राष्ट्रीय शहरी आजीविका योजना के अंतर्गत स्वसहायता समूहों ने लोकल फॉर वोकल के तहत निर्मित सामग्री की प्रदर्शनी लगाई। नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने हस्तकला से निर्मित बैग और खाद्य सामग्री का भी अवलोकन किया। सौर ऊर्जा से जुड़ी जानकारी भी लोगों तक पहुंचाई गई। कार्यक्रम का संचालन सुनील अग्रवाल ने किया।



