सेंधवा; फर्जी खाता खोलकर निकाले लाखों, मास्टरमाइंड अनंत तायल समेत तीन गिरफ्तार
यूको बैंक सेंधवा में फर्जी खाता खोलकर विदेश निवासी महिला के नाम से निकाले थे रुपए, मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। सेंधवा शहर पुलिस ने एक बैंक धोखाधड़ी प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए यूको बैंक सेंधवा में फर्जी खाता खोलकर विदेश में रह रही महिला के नाम से रुपए निकालने वाले फरार आरोपियों अनंत तायल, नमिता तायल और रेहमान अली को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों पर 2000-2000 रुपये का इनाम घोषित था।
कोतवाली जिला खरगोन में दर्ज एक बैंक धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे तीन इनामी आरोपियों को सेंधवा शहर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अनंत तायल, नमिता तायल और रेहमान अली शामिल हैं।
प्रकरण की शिकायत एक विदेश में रह रही महिला ने कोतवाली खरगोन में दर्ज कराई थी। महिला ने आरोप लगाया कि उसके नाम से यूको बैंक सेंधवा में फर्जी खाता खोलकर रकम निकाली गई। जाँच में सामने आया कि सेंधवा निवासी अनंत तायल ने अपनी पत्नी नमिता तायल, अपने मुनीम रेहमान अली और यूको बैंक सेंधवा के तत्कालीन मैनेजर आर. के. झा के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया।
थाना सेंधवा शहर में इस मामले में अपराध क्रमांक 379/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120ठ भादवि के तहत केस दर्ज किया गया था। आरोपी घटना के बाद से फरार थे।
पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन, एएसपी धीरज बब्बर और एसडीओपी अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन को तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम बनाई गई। जब आरोपियों के ठिकानों से कोई सूचना नहीं मिली तो उनकी चल-अचल संपत्ति का विवरण जुटाकर फरारी पंचनामा तैयार किया गया।
थाना प्रभारी बिसेन के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 2000-2000 रुपये का इनाम घोषित किया गया। अंततः सेंधवा में दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद सभी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया